ग्वालियर । खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को प्रातः पड़ाव स्थित लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जाना और अधिकारियों को तत्परता से लोगों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए । मंत्री श्री तोमर आज सुबह ही लक्ष्मणपुरा क्षेत्र के भ्रमण पर निकले निगम के अधिकारियों के साथ क्षेत्रवासियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को जाना । सीवर समस्या के निदान के लिए उन्होंने मौके से नगर निगम आयुक्त से चर्चा की और सीवर लाइन का कार्य तत्परता से कराने के निर्देश दिए ।
उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए हैं। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, सीसीओ श्री सुशील कटारे, उपायुक्त श्री हसीन अख्तर सहित क्षेत्राधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं निगम के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
अधिकारियों को दी समझाइश
मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भ्रमण के दौरान गांधीगिरी के माध्यम से अधिकारियों को दी समझाइश। उन्होंने क्षेत्राधिकारी और पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को माला पहनाकर कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की समस्याएं भविष्य में नाम मिले वरना आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।